चाईबासा को मिलेगी आइआरबी : डीजीपी

चाईबासा : चाईबासा में सर्किट हाउस में रेंज के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मीटिंग को संबोधित करते हुए डीजीपी ने बताया कि नक्सलियों से निपटने के लिए झारखंड में आइआरबी की तीन नयी बटालियन स्थापित की जा रही हैं जिसमें एक बटालियन की स्थापना चाईबासा में करने का प्रस्ताव दिया गया है. तीनों बटालियन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 4:53 AM

चाईबासा : चाईबासा में सर्किट हाउस में रेंज के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मीटिंग को संबोधित करते हुए डीजीपी ने बताया कि नक्सलियों से निपटने के लिए झारखंड में आइआरबी की तीन नयी बटालियन स्थापित की जा रही हैं जिसमें एक बटालियन की स्थापना चाईबासा में करने का प्रस्ताव दिया गया है. तीनों बटालियन में नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले करीब 3000 युवाओं की बहाली होगी जिसमें बेटियों को 33 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा. डीजीपी ने नक्सली उन्मूलन के साथ-साथ क्राइम कंट्रोल पर जोर देते हुए तीनों जिलों

के पुलिस अधीक्षकों से कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपराधियों के बाहर रहने से कानून व्यवस्था को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्या का उल्लेख करते हुए उनके खिलाफ सीसीए लगाने की अनुशंसा करें. डीजीपी ने नक्सलियों के साथ-साथ कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी करने का निर्देश पुलिस कप्तानों को दिया. उन्होंने कहा, ‘नक्सलियों व अपराधियों ने अपने गोरखधंधों के जरिये काफी संपत्ति अर्जित कर ली है. उन्हें चोट पहुंचाने के लिये उनकी संपत्ति जब्त करने का सरकार ने निर्णय लिया है.
अखिलेश गिरोह नक्सलियों से बड़ी चुनौती. डीजीपी डीके पांडे ने जमशेदपुर में अपराध की समीक्षा के दौरान अखिलेश गिरोह पर नकेल कसने का निर्देश दिया. अखिलेश सहित सभी मोस्ट वांटेड अपराधियों को जेल के अंदर डालने की रणनीति बनाने को कहा. डीजीपी ने कहा कि जमशेदपुर के लिए अखिलेश गिरोह नक्सलियों से बड़ी चुनौती बना हुआ है. .