profilePicture

आइआरबी में 3 हजार युवाओं की बहाली, 33% होंगी बेटियां

चाईबासा . झारखंड के डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों संग की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 4:58 AM

चाईबासा . झारखंड के डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों संग की बैठक

चाईबासा : नक्सलियों से निपटने के लिए झारखंड में आइआरबी की तीन नयी बटालियन स्थापित की जा रही है. इसमें नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे दसवीं पास करीब 3000 युवाओं की बहाली होगी. इसमें बेटियों को 33 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा. तीन बटालियन में से एक की स्थापना चाईबासा में करने का प्रस्ताव दिया गया है. उक्त बातें झारखंड के डीजीपी डीके पांडे ने कही. वे मंगलवार को चाईबासा पहुंचने के बाद रेंज के पुलिस पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों पर सीसीए लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जिले के एसपी कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करे. उनके बाहर रहने से कानून व्यवस्था को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्या का उल्लेख करते हुए उनके खिलाफ सीसीए लगाने की अनुशंसा करे. खासकर बाहर घूम रहे अपराधी तथा जेल से छूटने जा रहे अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई करनी है.
नक्सलियों व अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की
करें तैयारी : नक्सलियों के साथ-साथ उन्होंने कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी करने का निर्देश पुलिस कप्तानों को दिया. उन्होंने कहा नक्सली व अपराधियों ने अपने गोरखधंधों के जरिये काफी संपत्ति अर्जित कर ली है. उन्हें चोट पहुंचाने के लिये उनकी संपत्ति जब्त करने का सरकार ने निर्णय लिया है, ताकि उनके बढ़ते अपराधों पर लगाम लगायी जा सके. उन्होंने नक्सलियों व अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया.
तकनीक का सहारा लेगी पुलिस : बैठक के दौरान नक्सलियों व अपराधियों से निपटने के लिये नयी तकनीक का सहारा लेने का सुझाव दिया. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया. खासकर उन्होंने नक्सली व अपराधियों का डाटा बैंक तैयार करने को कहा. उनकी संपत्ति, उनके ठिकाने, सहयोगी मूवमेंट आदि की सूची तैयार करने पर बल िदया.

Next Article

Exit mobile version