दो भट्ठियां तोड़ी, दो गिरफ्तार
साेनुवा . झाड़गांव में चला छापामारी अभियान सोनुवा : सोनुवा पुलिस ने मंगलवार दोपहर झाड़गांव के नायक टोला में चल रहे दो अवैध भट्ठियों पर छापेमारी कर भारी मात्र में देशी शराब व शराब बनने की सामग्री जब्त की गयी. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गुप्ता सूचना […]
साेनुवा . झाड़गांव में चला छापामारी अभियान
सोनुवा : सोनुवा पुलिस ने मंगलवार दोपहर झाड़गांव के नायक टोला में चल रहे दो अवैध भट्ठियों पर छापेमारी कर भारी मात्र में देशी शराब व शराब बनने की सामग्री जब्त की गयी. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर दो अवैध देशी शराब भट्ठियों पर छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस दौरान दो भट्ठियों को तोड़ते हुए भारी मात्र में शराब जब्त किया गया. इस दौरान योगेश्वर कुम्हार, पिता घासीराम कुम्हार एवं मंगल हेंब्रम, पिता सागर हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया है. वहीं करीब 25 लीटर अवैध देशी शराब व 40 किलो महुआ जब्त किया गया है. अभियान में थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा, एसआइ राजकुमार सिंह, एएसआइ करुणाकर तिवारी समेत काफी संख्या पुलिस जवान शामिल थे.