तीन दिनों में अवैध कब्जा हटायें दुकानदार

मंगलाहाट : व्हाट्स एप पर अवैध कब्जा देख एसडीओ ने हाट का किया निरीक्षण, कहाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 6:14 AM

मंगलाहाट : व्हाट्स एप पर अवैध कब्जा देख एसडीओ ने हाट का किया निरीक्षण, कहा

दुकानदारों के अवैध कब्जे से 30 फीट की सड़क संकरी होकर हुई 10 फीट
आज से छह ट्रैक्टर मंगलाहाट से कचरा हटायेंगे व कीचड़वाले स्थान पर मुरूम डालेंगे
सफाई में सहयोग करें, अन्यथा छोड़ दें दुकान: एसडीओ
चाईबासा : व्हाट्स एेप पर मंगलाहाट में अवैध कब्जा व गंदगी की समस्या देखकर मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार बुधवार को हाट का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले वे कृषि उत्पादन बाजार समिति के कार्यालय गये. जहां उन्होंने मार्केटिंग सचिव को तलब किया. इसके बाद उन्होंने हाट की सफाई व्यवस्था का टेंडर लेने वाले ठेकेदार को बुलाया. सभी के साथ उन्होंने मंगलाहाट का पैदल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि दुकानदारों के अवैध कब्जे के कारण 30 फिट की सड़क 10 फीट की हो गयी है.
जिसके कारण सफाई के लिये मंगलहाट में न ट्रैक्टर घुस पा रहा है और न ही जेसीबी. इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने ऑन द स्पॉट दुकानदारों को कल तक अवैध कब्जा हटा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्देश नहीं मानने पर जेसीबी लगाकर अवैध कब्जा हटाया जायेगा. साथ ही अवैध कब्जा हटाने में लगने वाला खर्च भी दुकानदारों से वसूला जायेगा.
मौके पर उन्होंने मार्केट सचिव को अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर तीन दिन में कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को कचरा तय स्थान पर ही डंप करने का निर्देश दिया. साथ ही सफाई व्यवस्था देखने वाली एजेंसी को हर बुधवार को डंप स्थान से कचरा हटाने का निर्दश दिया. उन्होंने गुरुवार से ही छह ट्रैक्टर लगाकर मंगलाहाट से कचरा हटाने व कीचड़वाले स्थान पर मुरूम डालने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version