तीन की डूबकर मौत, एक को बचाया गया

बड़बिल : रंगो का त्यौहार होली पर उल्लास का माहौल मातम में बदल गया. क्योंझर जिले के नंदीपुर थाना व हटडी प्रखंड क्षेत्र स्थित जीविनीपुर ग्राम निवासी तीन युवक होली खेलने के बाद दोपहर एक बजे वैतरणी नदी के हाबलेस्वर घाट में नहाने गए थे. नहाने के दौरान राकेश सेनापति (22) नदी में डूबने लगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 2:49 AM

बड़बिल : रंगो का त्यौहार होली पर उल्लास का माहौल मातम में बदल गया. क्योंझर जिले के नंदीपुर थाना व हटडी प्रखंड क्षेत्र स्थित जीविनीपुर ग्राम निवासी तीन युवक होली खेलने के बाद दोपहर एक बजे वैतरणी नदी के हाबलेस्वर घाट में नहाने गए थे. नहाने के दौरान राकेश सेनापति (22) नदी में डूबने लगा. राकेश को डूबता देख उसका दोस्त रश्मि रंजन नायक (22) उसे बचाने गया, पर दोनों डूब गये. दो दोस्तों को डूबता देख अन्य एक दोस्त अभिनाथ नायक भी उन्हें बचाने नदी में उतरा.

वह भी डूबने लगा पर उस पर लोगों की नजर पड़ी और अभिनाथ को बचा लिया गया. स्थानीय लोगों के प्रयास से राकेश का शव नदी से बरामद कर लिया गया लेकिन रश्मि रंजन के शव का अब तक पता नहीं चल पाया है. राकेश भद्रक स्थित नहामी कॉलेज में 12वी के दूसरे वर्ष का छात्र था. एक अलग घटनाक्रम में घटगांव थाना क्षेत्र के केन्दुवापाड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय छोटराय महतो की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. वह घटगांव टेलीफोन एक्सचेंज का लाइनमैन था.

Next Article

Exit mobile version