13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथी जवान को मार डाला

थलकोबाद सीआरपीएफ कैंप में चाकूबाजी, जवान पर हमला किरीबुरू : छोटानागरा थाना अंतर्गत सीआरपीएफ की थलकोबाद कैंप में 197 बटालियन के जवान ब्रजेश कुमार तिवारी ने संतरी पोस्ट(मोरचे) पर तैनात अपने साथी विजय सिंह खन्ना की सोमवार को चाकू गोद कर हत्या कर दी. हत्या का कारण घटना से कुछ देर पहले ही दोनों जवानों […]

थलकोबाद सीआरपीएफ कैंप में चाकूबाजी, जवान पर हमला

किरीबुरू : छोटानागरा थाना अंतर्गत सीआरपीएफ की थलकोबाद कैंप में 197 बटालियन के जवान ब्रजेश कुमार तिवारी ने संतरी पोस्ट(मोरचे) पर तैनात अपने साथी विजय सिंह खन्ना की सोमवार को चाकू गोद कर हत्या कर दी. हत्या का कारण घटना से कुछ देर पहले ही दोनों जवानों के बीच किसी बात को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है. होली के दिन हुई घटना से कैंप का माहौल गमगीन है, आरोपी जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बताया जाता है कि होली के मौके पर किसी बात को लेकर ड्यूटी से पूर्व विजय का ब्रजेश के साथ विवाद हो गया था. यह विवाद झगड़ा व हाथापाई तक पहुंच गया. जिसके बाद जवानों के हस्तक्षेप दोनों को अलग किया गया. तब विजय ड्यूटी पर चला गया. इधर प्रतिशोध में ब्रजेश ने पहले शराब पी और फिर चाकू लेकर डयूटी पर तैनात विजय के पास पहुंच गया.

यहां दोनों के बीच हाथापाई हुई. अचानक ब्रजेश ने चाकू से विजय पर हमला बोल दिया. चाकू से सिर व सीने पर किये गये चार वार से विजय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसेतत्काल सेल के किरीबुरू अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर घटना के बाद अन्य जवानों ने आपा खो चुके ब्रजेश को किसी तरह काबू में किया. सूचना पाकर कैंप पहुंचे सीआरपीएफ के कमांडेंट नदीम अहमद समदानी, द्वितीय कमान अधिकारी जीतेंद्र कुमार ओझा व जिला पुलिस के अधिकारियों के सामने ब्रजेश ने अपना गुनाह कबूल लिया है.

हत्यारोपी ब्रजेश कुमार तिवारी, पिता शत्रुघ्न तिवारी, ग्राम अमरा, थाना पसारी, जिला अरवल (बिहार) का स्थायी निवासी है जो फिलहाल डिहरी ऑनसोन (रोहतास, बिहार) उसका परिवार रहता है. जबकि मृतक विजय सिंह खन्ना, ग्राम पनोया, थाना मेहगांव, जिला भिंड (मध्य प्रदेश) का निवासी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें