बनालता. गांव-गांव घूम कर मां के इलाज के लिए मांग रहे थे पैसे, ग्रामीणों को हुआ संदेह
बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, तीन फरार पकड़ा गया युवक दंदासाई कोलसाई निवासी गुलाब अंसारी फरार अन्य तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही प्रयास चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के बनालता गांव के ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर के संदेह में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, […]
बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, तीन फरार
पकड़ा गया युवक दंदासाई कोलसाई निवासी गुलाब अंसारी
फरार अन्य तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही प्रयास
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के बनालता गांव के ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर के संदेह में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि तीन युवक फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक चार युवक पिछले चार दिनों से बनालता समेत आसपास के गांवों में घूम कर अपनी इलाजरत मां के लिए पैसा मांग रहे थे. कह रहे थे कि उनकी मां जमशेदपुर टीएमएच में भरती है. उसके इलाज के लिए पैसे की जरूरत है. ग्रामीणों ने उक्त चार युवकों को सामर्थ्य अनुसार सहयोग भी किया.
लेकिन लगातार चार दिनों से रुपये की मांग करते हुए अनजान युवकों को देख ग्रामीणों को संदेह हुआ. जमशेदपुर में बच्चा चोर अफवाह को लेकर ग्रामीण एकजुट हुए और चारों से पूछताछ करने लगे. इस क्रम में तीन युवक फरार हो गये, जबकि दंदासाई कोलसाई निवासी युवक गुलाब अंसारी (करीब 20 वर्ष) को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद चक्रधरपुर थाने को इसकी सूचना दी. दिन के करीब एक बजे एएसआइ योगेंद्र मिश्रा तत्काल बनालता गांव पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया.
थाना लाने के पश्चात एएसपी अमन कुमार ने युवक से पूछताछ की. थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए अन्य फरार तीन युवक को पकड़ने को कहा. एएसपी श्री कुमार ने कहा कि लोग अफवाहों पर न जायें. ग्रामीणों द्वारा युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर, थाने पहुंची आरोपी की मां व वार्डवासियों ने बताया कि गुलाब की दिमागी हालत ठीक नहीं है.