नेतरहाट की तर्ज पर सारंडा में खुलेगा स्कूल
भूमि उपलब्ध कराने की कवायद शुरू, मनोहरपुर व नोवामुंडी में स्थल निरीक्षण विद्यालय मनोहरपुर में खुलता है, तो यहां के बच्चों के लिए गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की दिशा में वरदान से कम नहीं होगा मनोहरपुर : सारंडा क्षेत्र में नेतरहाट की तर्ज पर आवासीय विद्यालय शुरू करने की योजना है. इसके लिए पर्याप्त जमीन […]
भूमि उपलब्ध कराने की कवायद शुरू, मनोहरपुर व नोवामुंडी में स्थल निरीक्षण
विद्यालय मनोहरपुर में खुलता है, तो यहां के बच्चों के लिए गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की दिशा में वरदान से कम नहीं होगा
मनोहरपुर : सारंडा क्षेत्र में नेतरहाट की तर्ज पर आवासीय विद्यालय शुरू करने की योजना है. इसके लिए पर्याप्त जमीन की तलाश शुरू कर दी गयी है. प्रारंभिक तौर पर जिला प्रशासन द्वारा मनोहरपुर या नोवामुंडी में स्कूल स्थापना की संभावना तलाश की जा रही है. इसे लेकर पिछले दिनों जिला प्रशासन ने मनोहरपुर के चार स्थानों पर जमीन का निरीक्षण किया
, नोवामुंडी भी एक स्थान पर जमीन देखी गयी है. निरीक्षण की रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी. इसके बाद ही यह सुनिश्चित हो सकेगा कि सारंडा के बच्चों के लिए खुलने वाला विद्यालय मनोहरपुर में होगा या नोवामुंडी में. बहरहाल विद्यालय मनोहरपुर में खुलता है, तो यहां के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की दिशा में वरदान से कम नहीं होगा.
मनोहरपुर के इन स्थानों का हुआ निरीक्षण
जिले के एडीसी जयकिशोर प्रसाद ने सीअो कुशलमय केनेथ मुंडू समेत अन्य कर्मचारियों के संग मनोहरपुर के प्रस्तावित चार स्थल रोंगो, ममार, दुइया व बुढाहुडिंग गांव के पास जमीन का निरीक्षण किया गया. मालूम हो कि आवासीय विद्यालय के लिए कुल 50 एकड़ जमीन की जरूरत है. हालांकि प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो रोंगो में कुल 36 एकड़, ममार में कुल 29, दुइया में करीब 30 एवं बुढाहुडिंग 28 एकड़ सरकारी जमीन की उपलब्धता पायी गयी है.
नेतरहाट की तर्ज पर जिले के एक प्रखंड में आवासीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ है. इसके तहत मनोहरपुर व नोवामुंडी में स्थल का निरीक्षण किया गया है. मनोहरपुर के गांवों में देखी गयी जमीन के कागजात प्राप्त नहीं हुए हैं. इसके लिए प्रक्रिया के तहत आगे ग्रामसभा भी की जायेगी दोनों प्रखंडों की जमीनों के मूल्यांकन के बाद ही रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जायेगी.
जयकिशोर प्रसाद, एडीसी