शुभ घट यात्रा संग लोको कॉलोनी में 7 दिवसीय मां शीतला की पूजा शुरू
Advertisement
लॉटरी निकाल 3 युवकों को मिला घट उठाने का सौभाग्य
शुभ घट यात्रा संग लोको कॉलोनी में 7 दिवसीय मां शीतला की पूजा शुरू चक्रधरपुर : घट यात्रा के साथ लोको कॉलोनी में सोमवार से सात दिवसीय माता शीतला की पूजा शुरू हो गयी. बालाजी मंदिर के समीप स्थित बटन लेक तालाब के पास से पवित्र घटयात्रा निकाली गयी. खड़गपुर से आये पुजारी मोहन राव […]
चक्रधरपुर : घट यात्रा के साथ लोको कॉलोनी में सोमवार से सात दिवसीय माता शीतला की पूजा शुरू हो गयी. बालाजी मंदिर के समीप स्थित बटन लेक तालाब के पास से पवित्र घटयात्रा निकाली गयी. खड़गपुर से आये पुजारी मोहन राव ने नीम पेड़ के नीचे हल्दी से शीतला माता की प्रतिमा बनाकर विधिवत पूजा-अर्चना की.
तत्पश्चात गाजे-बाजे के साथ दोपहर करीब तीन बजे घटयात्रा निकाली गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता की प्रतिमा उठा कर लाने व्रतियों के चरण धोये, वहीं घटयात्रा की राह में बच्चों को लिटा कर रोगों से बचाव की कामना की गयी. गौरव कुमार गुप्ता, सीभी नंदेश्वर एवं सूरज सिंह ने सिर पर रख कर घट लेकर आये. घट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. घटयात्रा बालाजी मंदिर होते हुए कांजी हाउस, बादाम चौक, ड्राइवर कॉलोनी, आरइ कॉलोनी, पी ब्लॉक, स्टेशन रोड,
पंचमोड़ होते हुए लोको कॉलोनी पहुंचा. शीतला माता की घट यात्रा के दौरान सैकड़ों महिलाअो ने जगह-जगह पूजा की. इस दौरान सड़कों पर जगह-जगह नीम पत्तों के आकर्षक तोरणद्वार बनाकर माता का स्वागत किया गया. घट यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को हल्दी का लेप लगाया. यात्रा के दौरान बाजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते रहे.
जगह-जगह हुई घट की पूजा: बालाजी मंदिर से माता शीतला की घट निकलने के पश्चात जगह-जगह माता शीतला की पूजा अर्चना हुई. सड़कों पर नीम पत्ताें का सेज बना कर महिलाओं ने माता शीतला की पूजा-अर्चना की व जल चढ़ाया. मान्यतानुसार हर वर्ष चेचक के प्रकोप से बचाव के लिए माता की पूजा की जाती है. घटयात्रा के उपरांत मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर मां शीतला की पूजा की गयी. मौके पर माता के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
घट उठाने के लिए हुई लॉटरी : माता शीतला की घट उठाने के लिए युवकों की लॉटरी हुई. एक दर्जन से अधिक युवक माता शीतला की घट ढोने को तैयार हुए. पूजा कमेटी द्वारा हर साल लॉटरी कर घट उठाने वाले युवकों की चयन किया जाता है. इस वर्ष लॉटरी के माध्यम से गौरव कुमार गुप्ता, सीभी नंदेश्वर व सूरज सिंह तीनों का नाम निकला. तीनों लॉको कॉलोनी निवासी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement