गोइलकेरा में नक्सली पोस्टरबाजी, दहशत
29 मई को झारखंड बंद का अाह्वान, 23 से 29 मई तक विरोध दिवस मनाने की घोषणा सोनुवा : मंगलवार की सुबह गोइलकेरा क्षेत्र नक्सली पोस्टरों से पटा रहा. 23 से 29 मई तक विरोध दिवस मनाने को लेकर पोस्टर गोइलकेरा बाजार क्षेत्र, बैंक ऑफ इंडिया व उसके एटीएम के समीप, डलाईकेला गांव, कुईड़ा क्षेत्र […]
29 मई को झारखंड बंद का अाह्वान, 23 से 29 मई तक विरोध दिवस मनाने की घोषणा
सोनुवा : मंगलवार की सुबह गोइलकेरा क्षेत्र नक्सली पोस्टरों से पटा रहा. 23 से 29 मई तक विरोध दिवस मनाने को लेकर पोस्टर गोइलकेरा बाजार क्षेत्र, बैंक ऑफ इंडिया व उसके एटीएम के समीप, डलाईकेला गांव, कुईड़ा क्षेत्र में साटे गये थे. गोइलकेरा रेल फाटक के समीप टांगे गये बैनर में नक्सलबाड़ी क्रांतिकारी सशस्त्र किसान आंदोलन की 50 वीं वर्षगांठ समारोह को जोश खरोश खरोश के साथ मनाने का अाह्वान किया गया है. पुलिस ने सूचना मिलते ही सारे बैनर व पोस्टर को हटा दिया. सोनुवा संजय नदी के समीप अप रेलखंड में बीचों बीच बैनर टांगे गये थे. जिस कारण रेल परिचालन आधे घंटे तक बाधित रहा. बैनर व पोस्टर के अलावा घरों के बाहर पांच पन्ने का परचा भी छोड़ा गया.
29 मई को झारखंड बंद का आह्वान:
29 मई को झारखंड बंद का अाह्वान भाकपा माओवादियों ने किया है. झारखंड के रघुवर दास सरकार द्वारा स्थानीयता नीति, सीएनटी एसपीटी एक्ट संशोधन अध्यादेश और मोमेंटम झारखंड के खिलाफ 23-29 मई तक विरोध दिवस मनाने तथा 29 मई को झारखंड बंद को सफल करने का अाह्वान किया गया है.