कश्मीर जैसे हालात टाटा में नहीं होने देंगे : कमाल खां

राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम पहुंची चाईबासा-चक्रधरपुर घटनास्थलों का दौरा कर पीड़ित परिवार से मिलेगी टीम बुनियादी तालीम पर जोर के लिए मदरसों को किया जा रहा हाइटेक चक्रधरपुर में अल्पसंख्यकों के लिए 50 बेड का हॉस्टल जल्द खुलेगा चाईबासा : जमशेदपुर में कश्मीर जैसे हालात नहीं होने देंगे. इसके लिए सरकार व अल्पसंख्यक आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:57 AM

राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम पहुंची चाईबासा-चक्रधरपुर

घटनास्थलों का दौरा कर पीड़ित परिवार से मिलेगी टीम
बुनियादी तालीम पर जोर के लिए मदरसों को किया जा रहा हाइटेक
चक्रधरपुर में अल्पसंख्यकों के लिए 50 बेड का हॉस्टल जल्द खुलेगा
चाईबासा : जमशेदपुर में कश्मीर जैसे हालात नहीं होने देंगे. इसके लिए सरकार व अल्पसंख्यक आयोग विशेष कदम उठा रही है. इससे निपटने के लिए सामाजिक समरसता के साथ भाईचारे को बढ़ावा दिया जायेगा. लोगों में सादगी व अमन चैन लाया जायेगा. उक्त बातें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कमाल खां ने कहीं. वे मंगलवार को अपने पश्चिम सिंहभूम दौरे पर चाईबासा परिसदन में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
जमशेदपुर में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी
उन्होंने आगे कहा कि मानगो घटना को लेकर जमशेदपुर में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी है. इसमें सभी पक्षों के लोगों को बुलाया गया है. राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम बैठक में दोनों पक्षों की बात सुनेगी. शहर में अमन, चैन शांति लाने के लिए सभी से सहयोग की अपील करेगी.
बच्चा चोर की अफवाह पर निर्दोषों की हत्या निंदनीय
उन्होंने कहा कि बच्चा चोर की अफवाह पर निर्दोषों की हत्या निंदनीय है. अल्पसंख्यक आयोग की टीम घटनास्थलों का दौरा करेगी. घटना के पीड़ित परिवारों से मिलेगी. उनका हर संभव सहयोग करेगी
.
राज्य में बांग्ला, उर्दू व ओड़िया भाषा अकादमी बनेगा
कमाल खां ने कहा कि राज्य में जल्द भाषाई अकादमी का गठन किया जायेगा. इसका खाका तैयार कर राज्य सरकार को भेजा गया है. जल्द उर्दू, बांगला व ओड़िया भाषा अकादमी खुलेंगे. इससे राज्य के अल्पसंख्यकों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अधीन 6 धार्मिक व दो भाषाई अल्पसंख्यक आते हैं. सरकार मदरसों में दिनी तालीमी के साथ बुनियादी तालीम पर जोर दे रही है. इसके कारण मदरसों को हाइटेक किया जा रहा है. चाईबासा के टाटा कॉलेज में अल्पसंख्यक विद्यालय के लिए 50 बेड का हॉस्टल खोला गया है. जल्द चक्रधरपुर में 50 बेड का हॉस्टल खोला जायेगा.
चक्रधरपुर दंगे में जिनकी दुकानें जलीं, उनका मुआवजा आया
जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि जिले में अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं सही दिशा में चल रही हैं. चक्रधरपुर दंगे में जिन लोगों की दुकानें जलीं थी. सरकार की ओर से उनके लिए जिला प्रशासन को राशि आवंटित कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 22 लाख की लागत से जिले के चार कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गयी है. 290 अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया गया है. लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ 75 मुसलिम युवतियों को दिया जा रहा है. 14 आंगनबाड़ी मुसलिम संचालित कर रहे है. 47 मुसलिम विकलांगों को सरकारी सहायता दी जा रही है.
वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए सरकार ने दिये 6 करोड़
सरकार ने अल्पसंख्यक युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए 6 करोड़ रुपये आवंटन किये है. वहीं कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिये 30 करोड़ रुपये दिये हैं. अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण के लिए 30 करोड़ रुपये दिये गये हैं. मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह राजा, अशोक षाड़ंगी, नेसार अहमद, डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी, एसपी अनीश गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष शुरू नंदी, डीडीसी सीपी कश्यप समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version