गुमला के बीइइओ चंद्र हास्य बने चाईबासा के शिक्षा उपाधीक्षक

मनोहरपुर, मंझारी, मझगांव और टोंटो के बीइइओ बदले गये... चाईबासा : गुमला के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चन्द्र हास्य नायक को पश्चिम सिंहभूम के शिक्षा उपाधीक्षक बनाया गया है. वहीं मनोहरपुर, मंझारी, मझगांव और टोंटो के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को बदला गया है. मनोहरपुर के बीइइओ की जिम्मेवारी राजकीय बुनियादी विद्यालय जराईकेला के मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 4:59 AM

मनोहरपुर, मंझारी, मझगांव और टोंटो के बीइइओ बदले गये

चाईबासा : गुमला के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चन्द्र हास्य नायक को पश्चिम सिंहभूम के शिक्षा उपाधीक्षक बनाया गया है. वहीं मनोहरपुर, मंझारी, मझगांव और टोंटो के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को बदला गया है. मनोहरपुर के बीइइओ की जिम्मेवारी राजकीय बुनियादी विद्यालय जराईकेला के मो कैसर आलम, मंझारी बीइइओ की जिम्मेवारी राजकीय बुनियादी विद्यालय मुरहू खूंटी की कल्पना तांती, मझगांव बीइइओ की जिम्मेवारी पूर्वी सिंहभूम राजकीय बुनियादी विद्यालय कैमी के शेख शकील अहमद व टोंटो बीइओ की जिम्मेवारी राजकीय बुनियादी विद्यालय पिड्राजोरा बोकारो के सुरेश कुमार महतो को दी गयी है.
पश्चिम सिंहभूम के राजकीय बुनियादी विद्यालय पुरनियां के जगन्नाथ प्रसाद का तबादला प्रशिप्र पदाधिकारी कटकमसांडी हजारीबाग व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंदगांव के शिव प्रसाद सिंह मुंडा का तबादला व्याख्याता, जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान गम्हरिया सरायकेला-खरसावां जिले में किया गया है.