जगन्नाथपुर : 14 घंटे कटी रही बिजली, जल संकट गहराया
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर अनुमंडल में लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. दिनभर लोग ऊमस भरी गरमी से और रात में अंधेरे में रहने को लोग विवश हैं. हालत यह है कि 24 घंटे में 12-14 घंटे बिजली गुल रहती है. स्कूली बच्चे भी परेशान : स्कूल के समय बिजली जाने से बच्चे पसीने से […]
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर अनुमंडल में लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. दिनभर लोग ऊमस भरी गरमी से और रात में अंधेरे में रहने को लोग विवश हैं. हालत यह है कि 24 घंटे में 12-14 घंटे बिजली गुल रहती है.
स्कूली बच्चे भी परेशान : स्कूल के समय बिजली जाने से बच्चे पसीने से तर बतर हो जाते हैं. बच्चे कॉपी किताबों से पंखा झलते नजर आते हैं.
दो दिनों में बिजली आपूर्ति सही नहीं हुई, तो सड़क जाम : बिजली कटौती से पानी की किल्लत बढ़ गयी है. इसे लेकर जगन्नाथपुर के लोगों ने मंगलवार को ग्रिड में जाकर कर्मचारियों से बिजली की स्थिति जानी. कर्मचारी ने कहा काम चल रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को चेतावनी दी कि दो दिनों में बिजली आपूर्ति सही नहीं हुई, तो सड़क जाम करेंगे.