रेल क्षेत्र में वर्षा जल संरक्षण का काम शुरू
इंजीनियरों ने लिया जायजा चक्रधरपुर : रेलवे के इंजीनियरों ने बुधवार को वर्षा जल संरक्षण करने को लेकर क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान रेलवे क्षेत्र के कई स्थानों को चिह्नित किया गया. साथ ही प्री मॉनसून जल संरक्षण कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया. आइओडब्ल्यू डीसी राउत ने कहा कि रेलवे क्षेत्रों में […]
इंजीनियरों ने लिया जायजा
चक्रधरपुर : रेलवे के इंजीनियरों ने बुधवार को वर्षा जल संरक्षण करने को लेकर क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान रेलवे क्षेत्र के कई स्थानों को चिह्नित किया गया. साथ ही प्री मॉनसून जल संरक्षण कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया. आइओडब्ल्यू डीसी राउत ने कहा कि रेलवे क्षेत्रों में वर्षा जल संरक्षण की दिशा में तेजी आयी है. जल संरक्षण को लेकर रेलवे टीबी अस्पताल भवन व अन्य कई स्थानों को चिह्नित किया गया. साथ ही जल संरक्षण का कार्य भी शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे भवन निर्माण व पक्कीकरण से वर्षा जल का संरक्षण नहीं हो रहा है. वर्षा का पानी नालियों से होकर नदी में चला जा रहा है. इससे भू-जल स्तर घट रहा है और जलस्त्रोत सूख रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे ने पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में पहल की है, ताकि वर्षा जल का बेहतर संरक्षण हो सके और भू-जल स्तर प्रभावित नहीं हो. चक्रधरपुर के रेल भवनों के समीप वर्षा जल संरक्षण के लिए छह-छह फीट गड्डा बनाया जा रहा है. यह भवन के छत में गिरने वाला वर्षा का पानी को संचित करेगा और संचित पानी भूमि में भेजा जायेगा.