जिले के 30 स्कूलों का होगा विलय

डीएसइ ने बीइइओ को सूची तैयार करने का दिया निर्देश जुलाई तक विलय की संभावना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सरकार ने उठाया कदम चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के 30 स्कूलों का विलय जुलाई माह तक होगा. डीएसइ ने सभी बीइइओ को निर्देश दिया कि वैसे स्कूलों की सूची तैयार करें, जहां विद्यार्थियों की संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 5:41 AM

डीएसइ ने बीइइओ को सूची तैयार करने का दिया निर्देश

जुलाई तक विलय की संभावना
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सरकार ने उठाया कदम
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के 30 स्कूलों का विलय जुलाई माह तक होगा. डीएसइ ने सभी बीइइओ को निर्देश दिया कि वैसे स्कूलों की सूची तैयार करें, जहां विद्यार्थियों की संख्या कम है. जानकारी के अनुसार जिले के 30 स्कूलों को मर्ज किया जा सकता है. हालांकि फाइनल आकड़ा में कुछ फेरबदल भी हो सकता है. विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसी उद्देश्य से सरकार की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है. डीएसइ नीलम आइलीन टोप्पो ने कहा कि जुलाई तक मर्ज करने की प्रक्रिया होगी. सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही यह निर्णय लिया जायेगा.
मनोहरपुर प्रखंड में नि:शुल्क बालक व बालिका आवासीय विद्यालय खोलने का निर्णय कर लिया गया है. सरकार के निर्देश पर एक प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है. मई तक जमीन चिह्नित कर लिया जायेगा. इसके बाद कार्य आरंभ होगा. इस वर्ष से स्कूल की स्थापना होगी.
नीलम आइलिन टोप्पो, डीएसई, पश्चिम सिंहभूम
नया फीडर बनाकर सदर बाजार का लोड कम करेंगे तबतक बिजली की खपत कम करें लोग : उपायुक्त

Next Article

Exit mobile version