17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच गांव बनेंगे आदर्श, 6808 ग्रामीणों का होगा विकास

तैयार प्लान को मिली ग्रामसभा से स्वीकृति, डीसी अब सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट विधायकों की अनुशंसा पर चिह्नित हुए हैं पांच आदर्श गांव चाईबासा : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने जिले के विधायकों की ओर से अनुशंसित आदर्श ग्राम को लेकर बैठक की. इन पांचों गांवों में ग्रामसभा द्वारा चयनित तमाम […]

तैयार प्लान को मिली ग्रामसभा से स्वीकृति, डीसी अब सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट

विधायकों की अनुशंसा पर चिह्नित हुए हैं पांच आदर्श गांव
चाईबासा : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने जिले के विधायकों की ओर से अनुशंसित आदर्श ग्राम को लेकर बैठक की. इन पांचों गांवों में ग्रामसभा द्वारा चयनित तमाम योजनाओं को उपायुक्त ने प्रशासनिक स्वीकृति दी. उपायुक्त की ओर से इन पांचों गांवों के लिए चयनित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए राशि की डिमांड के लिए सरकार को भेजा जायेगा. पांचों गांवों को मिलाकर 6808 ग्रामीणों के लिए विकास का प्लान तैयार किया गया है.
मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे. ग्रामीणों ने मांगा सड़क, बिजली व पानी: सभी पांचों गांवों के ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव के लिए बिजली, पानी, अस्पताल की मांग की है. स्कूलों में बाउंड्री व पाइप लाइन से पानी की सप्लाई की डिमांड की गयी है.
इन गांवों का हुआ है चयन
प्रखंड गांव पंचायत कुल आबादी
हाटगम्हरिया सिंद्रीगौरी सिंद्रीगौरी 1896
नोवामुंडी जेटेया जेटेया 2719
हाटगम्हरिया डुमरिया डुमरिया 933
सोनुवा टुनिया बलजोड़ी 781
चक्रधरपुर जनाटा भरनिया 479

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें