जेल में लगा 2जी का जैमर, 4जी मोबाइल इस्तेमाल कर रहे कैदी

अधिकारियों ने माना- जेल के जैमर को अपग्रेड करना जरूरी जेल के छोटे फाटक से अंदर घुसेंगे विजिटर्स, बनेगा रूम चाईबासा : चाईबासा जेल में कैदियों के मोबाइल उपयोग पर पाबंदी के लिए सरकार ने जैमर पर लाखों रुपये खर्च किये, जो अब किसी काम के नहीं रह गये है. जेल में लगे जैमर केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 9:53 AM
अधिकारियों ने माना- जेल के जैमर को अपग्रेड करना जरूरी
जेल के छोटे फाटक से अंदर घुसेंगे विजिटर्स, बनेगा रूम
चाईबासा : चाईबासा जेल में कैदियों के मोबाइल उपयोग पर पाबंदी के लिए सरकार ने जैमर पर लाखों रुपये खर्च किये, जो अब किसी काम के नहीं रह गये है. जेल में लगे जैमर केवल 2जी सिम वाले मोबाइल के लिए कारगर हैं. वहीं 3जी व 4जी सिम वाले मोबाइल की फ्रिक्वेंसी रोकने में जैमर कारगर नहीं है. इसका लाभ जेल में बैठे कुख्यात व शातिर अपराधी उठा रहे हैं. शुक्रवार को डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी व एसपी अनीश गुप्ता ने जेल का निरीक्षण किया. जेल की सुरक्षा व्यवस्था देखने के दौरान उक्त खामी सामने आयी.
कई बंदीरक्षक 3जी व 4जी फोन से बंदियों की कराते हैं बात : अधिकारी भी मान रहे हैं कि कई बंदीरक्षक 3जी और 4जी सिम वाले मोबाइल से बंदियों की बात उनके घरवालों और परिचितों से कराकर मनमानी कीमत लेते हैं. इसके पूर्व पुलिस की सर्विलांस टीम ने ट्रैक किया था कि जेल से माओवादी व कैदी फोन के जरिए अपने आकाओं से बात कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. जेल में जैमर काम करने के दौरान मोबाइल फोन से बात हो रही है. अधिकारियों ने माना कि जबतक जेलों के जैमर को अपग्रेड नहीं किया जाता, मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाना मुमकिन नहीं है.

Next Article

Exit mobile version