माता मरिया के सम्मान में निकली मोमबत्ती शोभायात्रा

चाईबासा : रोमन कैथोलिक चर्च की ओर से गुटुसाई सर्कल के कैथोलिक ईसाई परिवारों ने शनिवार को माता मरिया के सम्मान में हाथों में मोमबत्ती लेकर शोभायात्रा निकाली. इसके बाद बोनीफास तोपनो के प्रांगण में सामूहिक आराधना की गयी. मौके पर फादर रंजीत कुल्लू ने मिस्सा पूजा की. फादर कुल्लु ने अपने संदेश में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 5:06 AM

चाईबासा : रोमन कैथोलिक चर्च की ओर से गुटुसाई सर्कल के कैथोलिक ईसाई परिवारों ने शनिवार को माता मरिया के सम्मान में हाथों में मोमबत्ती लेकर शोभायात्रा निकाली. इसके बाद बोनीफास तोपनो के प्रांगण में सामूहिक आराधना की गयी. मौके पर फादर रंजीत कुल्लू ने मिस्सा पूजा की. फादर कुल्लु ने अपने संदेश में कहा कि माता मरिया हमारी माता है. माता मरिया के सामने जो भी दुख-दर्द सुनायेगा, उसे वह प्रभु यीशु के पास ले जाकर हमारी चंगाई के लिए निवेदन करेंगी.

हमें माता मारिया की हमेशा आराधना करने की जरूरत है. मई में हम माता मरिया का संदेश लेकर हर कैथोलिक ईसाई परिवार में जाकर परिवार की सुख शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. यह हमारे बीच प्रेम व एक दूसरे की मदद की आदत को दर्शाता है. यह ईसाइत की पहचान है. मौके पर जेम्स गागराई, रोशनी डुकरिया, नोरिन डिसूजा, एलिसबा केरकेट्टा, गंगामोती दोंगो, जुलियाना, सविता बारला, पुष्पा डाहंगा, के जोन, दीपिका देवगम समेत कैथोलिक ईसाई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version