गिरीराज सेना ने बिजली विभाग का फूंका पुतला
अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर शव यात्रा भी निकालीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर शव यात्रा भी निकाली
चक्रधरपुर : अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर गिरीराज सेना के प्रमुख कमल देव गिरी के नेतृत्व में शनिवार की देर शाम पवन चौक में दर्जनों समर्थकों ने विद्युत विभाग का पुतला फूंका. इससे पूर्व दर्जनों लोग बिजली विभाग की शव यात्रा निकाल कर मुख्यमार्ग एनएच-75 पर प्रदर्शन किये. पवन चौक से रेलवे फाटक तक शव यात्रा निकाल कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. गिरीराज सेना के समर्थकों ने आधा घंटा तक पवन चौक में हंगामा किया. इस संबंध में गिरीराज सेना के प्रमुख श्री गिरी ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा.
विगत कई दिनों से बिजली विभाग मनमानी कर रही है. एक दो दिनों के अंदर अगर विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ कार्यालय का घेराव कर तोड़ फोड़ किया जायेगा. जिसकी जवाबदेही विभाग की होगी. मौके पर दीपक गुप्ता, पवन सिंह, बबलू पोद्दार, सुभम, महेश शर्मा, विशाल जायसवाल, पंकज पांडेय, अमरनाथ साव, चंदन शर्मा, बुबई दत्ता, रोशन चौधरी, उज्वल भगेरिया, दीपक गुप्ता, राजेंद्र राय, अर्जुन राय, अजय पासवान, विजय राय, पवन श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे.