बेहतर पंचायत बनाने में सहयोग करें मुखिया : बीडीओ
हाटगम्हरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं की शनिवार को बीडीओ सोमनाथ बांकिरा ने समीक्षा की. प्रखंड सभागार में बीडीओ ने मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवक समेत प्रखंड के कर्मचारियों से बारी-बारी क्षेत्रवार रिपोर्ट ली. समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास, बकरी-पशु आश्रय व डोभा निर्माण की गति धीमी पायी गयी. इस […]
हाटगम्हरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं की शनिवार को बीडीओ सोमनाथ बांकिरा ने समीक्षा की. प्रखंड सभागार में बीडीओ ने मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवक समेत प्रखंड के कर्मचारियों से बारी-बारी क्षेत्रवार रिपोर्ट ली. समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास, बकरी-पशु आश्रय व डोभा निर्माण की गति धीमी पायी गयी.
इस पर बीडीओ ने पंचायत व रोजगार सेवकों पर नाराजगी जाहिर की. मुखिया से समन्वय बनाकर कार्य करने का आदेश दिया. बीडीओ ने मुखिया से भी बेहतर पंचायत बनाने की दिशा में हो रहे प्रयास में सहयोग करने की अपील की. मौके पर बीपीओ कविता कुमारी, हसन खान, मुखिया व पंचायत तथा रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.