चक्रधरपुर स्टेशन पर 15 मिनट तक रुकी रही ट्रेन
सामान्य बोगी का ब्रेक जाम होने के कारण हुई घटना
भय से कई यात्री चक्रधरपुर में ट्रेन से उतर गये
ब्रेक बाइंडिंग दुरुस्त कर ट्रेन को रवाना किया गया
चक्रधरपुर : डाउन मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस शनिवार को चक्रधरपुर स्टेशन पर आगजनी की घटना से बाल-बाल बच गयी. ट्रेन की सामान्य बोगी (सामने से तीसरी) की ब्रेक बाइंडिंग से अचानक धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. कई यात्री भय से ट्रेन से नीचे उतर गये. यात्रियों ने बताया कि चक्रधरपुर से पहले ट्रेन के चक्का से धुआं निकलने लगा. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचते ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद सी एंड डब्ल्यू के कर्मचारियों ने ब्रेक बाइंडिंग को दुरुस्त किया. इसके कारण करीब 15 मिनट तक ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन पर खड़ी रही. बताया जाता है
कि गीतांजलि एक्सप्रेस की सामान्य बोगी का ब्रेक जाम हो गया था. इससे पहिया और ब्रेक के बीच घर्षण होने लगा. इससे ब्रेक से धुंआ निकलने लगा. चक्रधरपुर में ब्रेक बाइंडिंग को दुरुस्त कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
