टायर फटने से 407 पलटा, एक की गयी जान

मनोहरपुर . नंदपुर पेट्रोल पंप के पास घटी घटना, साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे सभी आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल पुरानापाणि गांव का रहने वाला था मृतक चमरू कुमार 20 से 25 लोग वाहन में थे सवार वाहन में लदे सामान से दबकर लोग हुए घायल घायलों में मोहम्मद सलीम, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 5:15 AM

मनोहरपुर . नंदपुर पेट्रोल पंप के पास घटी घटना, साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे सभी

आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
पुरानापाणि गांव का रहने वाला था मृतक चमरू कुमार
20 से 25 लोग वाहन में थे सवार
वाहन में लदे सामान से दबकर लोग हुए घायल
घायलों में मोहम्मद सलीम, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद इश्तेयाक, मोहम्मद वकील, परवेज आलम, मोहम्मद इमाम व वाहन चालक गोविंदा सांडिल है शामिल
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत नंदपुर पेट्रोल पंप के समीप 407 ट्रक शनिवार की देर शाम पलट कर बायीं ओर खेत में जा गिरा गया. जिससे वाहन में सवार पुरानापानी गांव निवासी चमरू कुमार की मौत व आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार मनोहरपुर के छोटानागरा साप्ताहिक बाजार से सामान व व्यापारियों को लेकर वापस मनोहरपुर लौट रहा 407 ट्रक (बीआर-18/8909) शनिवार की शाम 5:15 बजे नंदपुर पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक के बायीं ओर का टायर फटने से दुर्घटना घटी. ट्रक बायीं ओर पलट गयी. घटना के समय वाहन में 20 से 25 लोग सवार थे.
वाहन पलटने के बाद वाहन में लोड सारे सामान बिखर गये तथा कई लोग इसके नीचे दब कर घायल हो गये. इस दुर्घटना में पुरानापानी गांव निवासी चमरू कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक चमरू कुमार साप्ताहिक हाट बाजार में मछली का व्यापार करता था. मृतक चमरू का शव पोस्टमार्टम के लिए रविवार को भेजा जायेगा. घायलों में चक्रधरपुर निवासी मोहम्मद सलीम (45) समेत मनोहरपुर के अब्दुल जब्बार (52), मोहम्मद इश्तेयाक(45), मोहम्मद वकील (28), परवेज आलम (26) व मोहम्मद इमाम (40) शामिल है. घायलों में दो-तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद राउरकेला रेफर किया जायेगा. वाहन चालक गोविंदा सांडिल भी घायल है. घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डाॅ कमलेश प्रसाद ने बताया कि बाकी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. घटना के बाद मनोहरपुर पुलिस के एएसआइ सुनील कुमार व दशरथ सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version