बंदगांव : हुडागंदा पंचायत के टेंटेइपोदा गांव में आदिवासी प्रांतीय मुनी समाज का वार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ. जिसका उद्घाटन आदिवासी प्रांतीय मुनी समाज के अध्यक्ष योगी प्रधान सिंह जामुदा ने मुनिश्वर योगेश्वर शिव मुनी जी महाराज के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री जामुदा ने कहा कि हमारे समाज में अंध विश्वास की जड़े बहुत मजबूत हो चुकी है. समाज से अंधविश्वास को दूर करने की जरूरत है. हमें अब जागरूक होना होगा और समाज को शिक्षित करना होगा. जब लोग शिक्षित होंगे तभी अंधविश्वास खत्म होगा. मौके पर रामकुमार महतो, सुरेश महतो, ब्रजमोहन सुंडी, बिरसा कुडीया, समेत अन्य मौजूद थे.