27 गांवों को नप में नहीं करें शामिल

चक्रधरपुर. मारवाड़ी प्लस टू उवि में विधायक ने की ग्रामीणों संग बैठक गांव-गांव में चलाया जायेगा जन जागरण अभियान चक्रधरपुर : सोमवार को मारवाड़ी प्लस टू उवि के सभागार में विधायक शशिभूषण सामड ने ग्रामीणों संग बैठक की. बैठक में 27 गांवों को चक्रधरपुर नगर पर्षद में शामिल किये जाने को लेकर विरोध जताया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 4:56 AM

चक्रधरपुर. मारवाड़ी प्लस टू उवि में विधायक ने की ग्रामीणों संग बैठक

गांव-गांव में चलाया जायेगा जन जागरण अभियान
चक्रधरपुर : सोमवार को मारवाड़ी प्लस टू उवि के सभागार में विधायक शशिभूषण सामड ने ग्रामीणों संग बैठक की. बैठक में 27 गांवों को चक्रधरपुर नगर पर्षद में शामिल किये जाने को लेकर विरोध जताया गया. विधायक श्री सामाड ने कहा कि पंचायत के 27 गांवों को नगर पर्षद के मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. इसे सरकार ने भी कैबिनेट में पास कर दिया है. जिसका पुरजोर विरोध होगा. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जन जागरण अभियान चलाया जायेगा.
साथ ही चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जायेगी. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के चक्रधरपुर आगमन पर काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
मामले को लेकर सभी मानकी-मुंडा के साथ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. मौके पर गोसनर दोंगो, मुखिया शांति देवी, चमरू जामुदा, बंटी सालुजा, पोरेश मंडल, जंगल सिंह गागराई, नरसिंह बोदरा, रीता सुबंरूई समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version