चक्रधरपुर में बेअसर, नहीं चली लंबी दूरी की बसें

चक्रधरपुर : माओवादी संगठन द्वारा आहूत झारखंड बंद चक्रधरपुर में बेअसर रहा. बंदी के दौरान चक्रधरपुर से रांची, गोइलकेरा व चाईबासा तक एक भी बड़े वाहन नहीं चले. चक्रधरपुर से चाईबासा तक छोटी सवारी वाहनों का परिचालन हुआ. शहर में आम दिनों की तरह बाजार, सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप आदि खुले रहे. गुदड़ी बाजार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 4:57 AM

चक्रधरपुर : माओवादी संगठन द्वारा आहूत झारखंड बंद चक्रधरपुर में बेअसर रहा. बंदी के दौरान चक्रधरपुर से रांची, गोइलकेरा व चाईबासा तक एक भी बड़े वाहन नहीं चले. चक्रधरपुर से चाईबासा तक छोटी सवारी वाहनों का परिचालन हुआ. शहर में आम दिनों की तरह बाजार, सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप आदि खुले रहे. गुदड़ी बाजार व एतवारी बाजार में खरीद बिक्री का काम हुआ. शहर के भारत भवन, पवन चौक, पोटका, बोड़दा पुल में पुलिस तैनात थी.

Next Article

Exit mobile version