नौकरी के लिए एसीसी गेट पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अप्रेंटिस में 80% स्थानीय को रखने का मामला झींकपानी : एसीसी झींकपानी की अप्रेंटिस बहाली में स्थानीय युवकों की उपेक्षा के विरोध में सोमवार को जनरल गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू के नेतृत्व में आइटीआइ उत्तीर्ण स्थानीय बेरोजगार, उनके माता-पिता व ग्रामीण शामिल हुए. एसीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 5:00 AM

अप्रेंटिस में 80% स्थानीय को रखने का मामला

झींकपानी : एसीसी झींकपानी की अप्रेंटिस बहाली में स्थानीय युवकों की उपेक्षा के विरोध में सोमवार को जनरल गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया. जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू के नेतृत्व में आइटीआइ उत्तीर्ण स्थानीय बेरोजगार, उनके माता-पिता व ग्रामीण शामिल हुए. एसीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. प्रबंधन को चेताया कि स्थानीय युवाओं की बहाली नहीं होने पर कंपनी के विरुद्ध जोरदार आंदोलन होगा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दलालों व ऊंची पहुंच वालों की सिफारिशों को तरजीह दी गयी है.
कंपनी ने जानबूझ कर अप्रेंटिस के लिए सफल युवाओं की सूची जारी नहीं की. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछले दरवाजे से अप्रेंटिस में बहाली व स्थानीयों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगा. बीते आठ मई को कंपनी आश्वासन देने के बाद अपने कथन से मुकर रही है. कंपनी की मानसिकता स्थानीय को दबाकर रखने की बन चुकी है. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि कंपनी अप्रेंटिस में सीटों की संख्या बढ़ाये व बहाली में पारदर्शिता लाये.
कंपनी के मैनेजर को ज्ञापन सौंपा: ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन के पश्चात कंपनी के पर्सनल सीनियर मैनेजर बीपी वैस को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर आइटीआइ अप्रेंटिस प्रशिक्षण में बहाल करने, वर्ष 2016 में अप्रेंटिस में बहाल नहीं करने के कारण वर्ष 2017 में सीटों की संख्या बढ़ाने, बहाली प्रक्रिया में मुंडा, मुखिया, प्रमुख व जिला परिषद सदस्यों को रखने व स्थानीय युवक-युवतियों को प्राथमिकता के आधार पर 80 प्रतिशत रखने की मांग की गयी. बीडीओ शंकर एक्का व थाना प्रभारी संजय कुमार झा ने भी कंपनी से पारदर्शिता लाने को कहा. धरना-प्रदर्शन को चंद्रमोहन गोप, कोंदवा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी हेस्सा, राजेस बालमुचू, लालमुनी गोप, जीतेन गोप व अन्य ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version