अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस को सूचित करें: सोय

चाईबासा : तांतनगर ओपी परिसर में सोमवार को डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय की अध्यक्षता में विभिन्न गांवों के मानकी-मुंडा, पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. बैठक में डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने लोगों को बच्चा चोर से जुड़े किसी भी प्रकार की अफवाहों से परहेज करने की बात कही. किसी भी संदिग्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 5:01 AM

चाईबासा : तांतनगर ओपी परिसर में सोमवार को डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय की अध्यक्षता में विभिन्न गांवों के मानकी-मुंडा, पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. बैठक में डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने लोगों को बच्चा चोर से जुड़े किसी भी प्रकार की अफवाहों से परहेज करने की बात कही.

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का पता चलने पर तत्काल निकटवर्ती थाने को सूचना दें. वहीं उन्होंने मानव तस्करों से सावधान रहने व नौकरी के नाम पर दूसरे प्रदेश ले जाने वालों को चिह्नित करने पर बल दिया. गांवों में चलने वाले मेला व अन्यत्र स्थानों में हब्बा-डब्बा, अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाते हुए कार्रवाई की बात कही. डायन, बिसाही व पलायन पर भी ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कहीं. बैठक में तांतनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र तिवारी, तांतनागर ओपी प्रभारी बिंदेश्वरी चौधरी मौजूद थे.

बच्चा चोर की अफवाह से बचने को थाना में बैठक आज
जगन्नाथपुर. बच्चा चोर की अफवाह से बचने के लिए जगन्नाथपुर थाना परिसर में 30 मई को सुबह 10 बजे बैठक हाेगी. इसमें प्रखंड के मानकी-मुंडा व जनप्रतिनिधि को शामिल होने की अपील की गयी है. बैठक में डीएसपी मनोज झा उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version