बैंक मैनेजर बताकर एटीएम का नंबर और पिन जाना, खाते से 19,990 रुपये उड़ाये

चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत गुटुसाई निवासी हरदयाल राम निषाद को फोन पर एसबीआई का मैनेजर बताकर एटीएम कार्ड का नंबर व पिन मांगकर 19,990 रुपये उड़ा लिये. भुक्तभोगी ने 28 मई को सदर थाना में मोबाइल धारक 07643063599 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार 27 मई की दोपहर 1:15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 5:02 AM

चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत गुटुसाई निवासी हरदयाल राम निषाद को फोन पर एसबीआई का मैनेजर बताकर एटीएम कार्ड का नंबर व पिन मांगकर 19,990 रुपये उड़ा लिये. भुक्तभोगी ने 28 मई को सदर थाना में मोबाइल धारक 07643063599 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.

दर्ज मामले के अनुसार 27 मई की दोपहर 1:15 बजे एसबीआइ का मैनेजर बता किसी ने उनके मोबाइल पर फोन किया. उसने कहा कि आपके एटीएम कि वैधता समाप्त हो गयी है. चालू करने के लिए जल्द एटीएम का पिन नंबर दें. हरदयाल ने एटीएम का पिन नंबर दे दिया. कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 19,990 रुपये निकासी का मैसेज आया. उन्होंने बैंक जाकर खाते की जांच की, तो पैसे नहीं थे. उन्होंने शाखा प्रबंधक से इसकी शिकायत की.

Next Article

Exit mobile version