मालगाड़ी से कटकर मौत
चाईबासा : चाईबासा-सिंहपोखरिया रेल मार्ग पर गुरुवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला की मौत हो गयी. महिला का नाम शुक्रमुनी पिंगुवा (25) है. वह हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के नुरदा गांव की निवासी है. शुक्रमुनी गुरुवार सुबह रेल लाइन से गुजर रही थी, इस दौरान अप लाइन से आ रही मालगाड़ी की चपेट […]
चाईबासा : चाईबासा-सिंहपोखरिया रेल मार्ग पर गुरुवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला की मौत हो गयी. महिला का नाम शुक्रमुनी पिंगुवा (25) है. वह हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के नुरदा गांव की निवासी है. शुक्रमुनी गुरुवार सुबह रेल लाइन से गुजर रही थी, इस दौरान अप लाइन से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गयी और मौके पर उसकी मौत हो गयी.