25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे देश के भविष्य, सुरक्षा जरूरी

कारमेल स्कूल. अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस समारोह , बोली सिस्टर शालिनी चक्रधरपुर : बच्चे देश के भविष्य हैं. हमें उनकी भविष्य को बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि खेलने-पढ़ने की उम्र में बालक-बालिकाओं का हिंसात्मक, लैंगिक और अन्य तरीकों से शोषण हो रहा है. कानून की जानकारी के अभाव में बहुत कम मामले ही […]

कारमेल स्कूल. अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस समारोह , बोली सिस्टर शालिनी

चक्रधरपुर : बच्चे देश के भविष्य हैं. हमें उनकी भविष्य को बचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि खेलने-पढ़ने की उम्र में बालक-बालिकाओं का हिंसात्मक, लैंगिक और अन्य तरीकों से शोषण हो रहा है. कानून की जानकारी के अभाव में बहुत कम मामले ही सामने आ पाते हैं. कम उम्र में शोषण के गंभीर दौर से गुजरने के कारण बच्चों के जीवन और मानसिक स्थिति पर खतरनाक असर पड़ रहा है.उक्त बातें उर्सुलाइन समाज के प्रोविन्सियल सुपीरियर सिस्टर शालिनी सुचिता खलखो ने कही.
वे गुरुवार गुरुवार को कारमेल स्कूल सभागार में जीवन धारा ट्रस्ट परियोजना के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी. समारोह में विशिष्ट अतिथि में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ज्योत्सना तिर्की, भूतपूर्व बाल संरक्षण पदाधिकारी नीतू साहु, जीवन धारा ट्रस्ट के चेयर पर्सन सिस्टर माइकल, सदस्य सिस्टर जगरानी एक्का, सिस्टर मटिलटा, परियोजना प्रबंधक सिस्टर स्तेला आदि उपस्थित थे.
समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. राजापारम गांव के बच्चों ने नागपुरी गीत पर नृत्य किया. कुकुराडीह व गुलिका के बच्चों ने नाटक समेत कई गांव के बच्चों ने संबलपुरी, हिंदी, ओड़िया, बंगाली आदि गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सिलास पुरती, सुनील तोपनो, प्रमोद कुजूर, रोशन तोपनो, प्रभा डहांगा, रफायल बांकिरा, रामराई जामुदा, सलुका जामुदा, मुनी कच्छप, बेंजामिन केरकेट्टा, अनित पुरती, गंगा लोहार, हीरालाल नायक, जगदीश प्रधान, चंद्र जामुदा, विमल खंडाईत, आदि का सराहनीय योगदान रहा. इस अवसर पर 16 गांव के सैंकड़ो बच्चे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें