रेलकर्मियों के खाते में आया बकाया भत्ता Rs 37.42 करोड़
चक्रधरपुर : सीकेपी मंडल के रेलकर्मियों का गुरुवार को बकाया राशि का भुगतान हो गया. कर्मचारियों के बीच लगभग 37.42 करोड़ का बकाया राशि का भुगतान किया गया. इसको लेकर मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि रेलकर्मियों के बैंक अकाउंट में राशि भेज दी गयी है. रेलकर्मियों को इस माह एक […]
चक्रधरपुर : सीकेपी मंडल के रेलकर्मियों का गुरुवार को बकाया राशि का भुगतान हो गया. कर्मचारियों के बीच लगभग 37.42 करोड़ का बकाया राशि का भुगतान किया गया. इसको लेकर मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि रेलकर्मियों के बैंक अकाउंट में राशि भेज दी गयी है. रेलकर्मियों को इस माह एक वर्ष से अधिक समय से लंबित यात्रा भत्ता, ओवर टाइम भत्ता, एजुकेशन भत्ता के मद में कुल 37 करोड़ 42 लाख रुपये भेजा गया है.
जिसमें यात्रा भत्ता के लिए 20.22 करोड़, ओवर टाइम भत्ता 11.03 करोड़ और एजुकेशन भत्ता 6.17 करोड़ रुपये शामिल है. यात्रा भत्ता और एजुकेशन भत्ता की बकाया मार्च 2017 तक का दिया गया है. इस मुद्दे को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन कई बार मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी से मिल कर करोड़ों रुपये के लंबित भत्तों को लेकर दबाव बनाया था.