एक साल रहेगा जेल में
BREAKING NEWS
लेटेस्ट वीडियो
नक्सली भास्कर चक्रवर्ती पर सीसीए
एक साल रहेगा जेल में एडवाइजरी बोर्ड ने जिला प्रशासन की अनुशंसा को दी मंजूरी जेल से नक्सली नेताओं से बात करने का मामला पकड़ा गया था चाईबासा : चाईबासा जेल में बंद कुख्यात नक्सली भास्कर चक्रवर्ती पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने को एडवाइजरी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. अब भास्कर चक्रवर्ती एक […]

ऑडियो सुनें
एडवाइजरी बोर्ड ने जिला प्रशासन की अनुशंसा को दी मंजूरी
जेल से नक्सली नेताओं से बात करने का मामला पकड़ा गया था
चाईबासा : चाईबासा जेल में बंद कुख्यात नक्सली भास्कर चक्रवर्ती पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने को एडवाइजरी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. अब भास्कर चक्रवर्ती एक साल तक जेल से नहीं निकल सकेगा. जिला पुलिस ने कुख्यात नक्सली पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की थी. पिछले दिनों उक्त नक्सली के जेल से नक्सली नेताओं से बात करने व जेल से फोन के जरिये विभिन्न ऑपरेशन चलाने का निर्णय लेने की बात सामने आयी थी.
इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के मार्फत अनुशंसा की थी. बड़ाजामदा पुलिस ने बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन से उक्त कुख्यात नक्सली को दिसंबर 2015 में गिरफ्तार किया था. वह कोलकाता से जनशताब्दी एक्सप्रेस से बड़ाजामदा पहुंचा था. नक्सली भास्कर चक्रवर्ती कोलकाता का रहने वाला है. वह सारंडा के नक्सलियों को सामान पहुंचाने जा रहा था. पुलिस को भास्कर चक्रवर्ती के पास से 10 वायरलेस सेट, नक्सलियों के लिए लिखे पत्र, नक्सली साहित्य बरामद किया था.
सिकंदर पर सीसीए की अनुशंसा : जिला पुलिस ने भास्कर चक्रवर्ती सहित कुख्यात अपराधी सिकंदर जामुदा पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने की अनुशंसा की है. सिकंदर पर पूर्व कांग्रेस नेता सोमाय गागराई हत्याकांड, बबलू उर्फ डबलू देवगम उर्फ सुंदर सिंह देवगम हत्याकांड समेत एक दर्जन से अधिक मामले लंबित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए