महिला से छेड़खानी, युवक की पिटाई
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत डिलियामार्चा गांव में महिला के साथ युवक ने छेड़खानी कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़ कर जमकर कर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस सूचना पाकर डिलियामार्चा गांव पहुंची और युवक को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लायी. प्राप्त जानकारी […]
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत डिलियामार्चा गांव में महिला के साथ युवक ने छेड़खानी कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़ कर जमकर कर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस सूचना पाकर डिलियामार्चा गांव पहुंची और युवक को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लायी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को लगभग चार बजे महिला गोबर डालने के लिए खेत गयी थी.
उसी दौरान महिला को अकेला पाकर निसार अहमद नामक युवक महिला से छेड़खानी करने लगा. महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर खेत की ओर गये. लोगों को आता देखकर निसार अहमद भागने लगा. लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रकाश सोय ने बताया कि आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं है.
वह पहले भी कांके में भर्ती था. वह अपना गांव गया और थाना कोटी बता रहा है. कोर्ट में पुराने मामले में सुनवाई के लिए वह चाईबासा आया था. शाम को उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.