चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर टेकासाई गांव के पास ट्रेलर व ट्रक में टक्कर
चाईबासा : चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत टेकासाई गांव के पास ट्रेलर व ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें ट्रेलर चालक मन्ना सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे की है. जानकारी के अनुसार शनिवार को ट्रेलर नोवामुंडी से लौह अयस्क लेकर टाटा की ओर जा रही थी. चाईबासा स्थित टेकासाई के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ट्रेलर को सामने से टक्कर मार दी. इससे, ट्रेलर चालक गाड़ी के स्टेयरिंग में दबकर फंस गया.
करीब एक घंटे तक चालक स्टेयरिंग में फंसा रहा. धक्का मारने के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्टेयरिंग में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
चालक का दाहिना पैर टूट गया है. चालक के शरीर व अन्य हिस्से में भी चोटें आयी है. चालक मन्ना सिंह पंजाब का रहनेवाला है. वह जमशेदपुर में रहकर गाड़ी चलाता है. पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गयी है.
