प्रखंड व अंचल कर्मियों को दी भीम ऐप की जानकारी
चक्रधरपुर : डिजिटल कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर प्रखंड सभागार में शनिवार को कैशलेस एवं भीम ऐप की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से प्रज्ञा केंद्र संचालक व प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों को दी गयी. उक्त प्रशिक्षण ई मर्चेंट मैनेजर मनीष गुप्ता, ई ब्लॉक अनुप कुमार कसेरा ने दी. श्री गुप्ता ने कैशलेस प्रणाली व […]
चक्रधरपुर : डिजिटल कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर प्रखंड सभागार में शनिवार को कैशलेस एवं भीम ऐप की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से प्रज्ञा केंद्र संचालक व प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों को दी गयी. उक्त प्रशिक्षण ई मर्चेंट मैनेजर मनीष गुप्ता, ई ब्लॉक अनुप कुमार कसेरा ने दी. श्री गुप्ता ने कैशलेस प्रणाली व भीम एेप डाउनलोड करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भीम ऐप क्या है, इस ऐप के जरिए आप पैसे का डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं.
इसमें आपको सिर्फ एक बार अपने बैंक खाते की जानकारी भरनी होगी. इससे आप बैंक टू बैंक पेमेंट्स और सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिये ही कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये आप कुछ सेकेंड्स में ही भुगतान कर सकते हैं. भीम ऐप से भुगतान करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं भरना पड़ेगा. हालांकि बैंक अपने यूपीआई या आइएमपीएस ट्रांसफर फीस ले सकता है. यह चार्ज सरकार के नियत्रंण से बाहर होता है. ऐप के जरिए इंस्टेंट पेमेंट की सुविधा 24×7 रहती है.
इसमें बैंकिंग अवधि की कोई समय सीमा नहीं. भीम का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल बैंकिंग की जरूरत नहीं है. इसके इस्तेमाल के लिए सिर्फ आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए. मौके पर प्रज्ञा केंद्र संचालक व प्रखंड व अंचल कर्मी शामिल थे.