19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा जिले के स्कूल, कॉलेज व पर्यटन स्थलों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनायें : डीसी

राष्ट्रीय नारकोटिक्स समन्वय पोर्टल की जिला स्तरीय बैठक हुई, 19 से 26 जून तक ग्राम, पंचायत व प्रखंड स्तर पर चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम, अफीम की खेती करने वालों कृषकों को वैकल्पिक फसल मुहैया कराने का आदेश

चाईबासा. जिला समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में राष्ट्रीय नारकोटिक्स समन्वय पोर्टल की जिला स्तरीय बैठक हुई. उपायुक्त ने बताया कि जिले में 19 जून से 26 जून तक वृहद् स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलेगा. लोगों में जागरूकता के लिए ग्राम स्तर पर चौपाल, पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे. हाट-बाजार में नुक्कड़ नाटक किये जायेंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पर्यटन स्थलों पर मादक पदार्थ पर पूर्णत: प्रतिबंध लगायें. जागरूकता के लिए साइनेज लगायें. सूचना मिलते ही मादक पदार्थ के विरुद्ध छापेमारी करें. उपायुक्त ने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि अफीम की खेती करने वालों कृषकों को वैकल्पिक फसल मुहैया करायें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थान के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पदाधिकारी और कर्मचारियों को नशा मुक्ति के विरुद्ध काम करने की शपथ दिलायी. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें