अशिक्षा से समाज विरोधी गतिविधियां बढ़ रहीं, बच्चों को पढ़ायें : लंकेश्वर
मझगांव : 12 पंचायत के 30 ग्रामीण मुंडाओं ने बच्चों को शिक्षित करने के लिए बैठक की
प्रतिनिधि, मझगांवमझगांव प्रखंड की घोड़ाबांधा पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को 12 पंचायत के 30 ग्रामीण मुंडाओं की बैठक हुई. इस दौरान शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर मंथन किया गया. बैठक की अध्यक्षता गुरुचरण पाट पिंगुवा ने किया. इस दौरान ग्रामीण मुंडाओं को संबोधित करते हुए अतिथि मझगांव जिप सदस्य लंकेश्वर तामसोय ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज अधूरा है. अशिक्षा के कारण ही समाज विरोधी गतिविधियों को बल मिलता है. इन्हें रोकने को प्रखंड क्षेत्र के सभी बच्चों का विद्यालय में होना अति आवश्यक है. अगर एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित होता है, तो इसका प्रभाव समाज पर पड़ता है. हम उस समाज को शिक्षित और विकसित समाज नहीं बना सकते हैं. आज भी प्रखंड क्षेत्र में सैंकड़ों बच्चे ऐसे हैं, जो शिक्षा से वंचित हैं. इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सामाजिक संस्था एस्पायर द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है. उसे हम सभी पंचायत जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मुंडा का सहयोग मिलना अति आवश्यक है.
बाल मजदूरी करवाने के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिप सदस्य ने कहा आज सैंकड़ों बच्चों का आधार कार्ड नहीं होने के कारण विद्यालयों में नामांकन नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण बच्चे ड्रॉप आउट हो रहे हैं. जल्द उपायुक्त के नाम आवेदन सौंप कर पंचायत स्तर पर आधार कैंप लगाया जाएगा और बच्चों का आधार कार्ड बनवा कर उनका नामांकन कराया जायेगा. किसी भी हाल में गांव क्षेत्र पर बाल मजदूरी और बाल विवाह को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. अगर कोई जबरन करवाता है, तो इसे हर हाल में उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.बैठक में ये थे उपस्थित
घोड़ाबांधा पंचायत के मुखिया विवेकानंद पूर्ति, बीसी नारायण मूर्ति, रंजीत तिर्की, काजल कुमारी, ग्रामीण मुंडा कृष्णा तिरिया, गुरुचरण पाट पिंगुवा, हरदेव पिंगुवा, सिंगराय तिरिया, मंगल सिंह पूर्ति, सोमनाथ पूर्ति, जयराम चातार, महेंद्र पिंगुवा, पासवान पिंगुवा, प्रदीप हेंब्रम,एम चिश्ती, जमादार हेंब्रम, अब्दुल अकिन आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है