बूथों पर पहले मतदाता को सम्मानित करेगा प्रशासन
जिला जनसंपर्क कार्यालय चाईबासा का एलइडी वाहन ''मतदाता जागरूकता रथ'' जगन्नाथपुर प्रखंड परिसर में पहुंचा. जहां मतदाताओं को किया जागरूक किया.
जगन्नाथपुर : जिला जनसंपर्क कार्यालय चाईबासा का एलइडी वाहन ””””मतदाता जागरूकता रथ”””” ग्रामीणों को इवीएम व वीवीपैट का प्रयोग से मतदान के लिए जागरूक कर रहा है. शनिवार को रथ जगन्नाथपुर प्रखंड परिसर में पहुंचा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा मौजूद थे. एलइडी वाहन जैंतगढ़ साप्ताहिक बाजार में पहुंचा. मतदान का अधिकार और इवीएम से मतदान कैसे करें की जानकारी हिंदी व क्षेत्रीय भाषाओं में दी गयी. नये मतदाताओं को प्रेरित किया गया. बताया गया कि बूथों पर सर्वप्रथम मताधिकार का प्रयोग करने वालों को प्रशासन सम्मानित करेगा. वीडियो क्लिप दिखाकर आम नागरिक को बताया गया कि कोई भी नागरिक सी विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है