15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : जिले के 1200 युवाओं को मिलेगी नौकरी, भर्ती कैंप आज से

शिविरों में चयन के बाद एक माह का प्रशिक्षण मिलेगा, छह जून से 22 तक विभिन्न प्रखंडों में लगाये जायेंगे शिविर, एसआइएस से 750 जवान, 250 सुपरवाइजर व 200 कैश कस्टडियन चयनित होंगे

चाईबासा. सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और टीवी सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड की ओर से पश्चिमी सिंहभूम जिला में 6 जून से 22 जून तक एसआइएस भर्ती शिविर लगाये जायेंगे. इसमें 750 सुरक्षा जवान, 250 सुरक्षा सुपरवाइजर और 200 कैश कस्टडियन का चयन होगा. चयनित उम्मीदवारों को रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी जमशेदपुर में एक माह का प्रशिक्षण मिलेगा. इसमें पीटी ड्रिल, औद्योगिक सुरक्षा, वीआइपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर, बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा व सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा आदि का प्रशिक्षण मिलेगा. इसके बाद सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी मिलेगी. भर्ती अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि देशभर में अनेक पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है.

आवश्यक योग्यता

1. शारीरिक रूप से स्वस्थ सुरक्षा जवान की उम्र 19- 40 वर्ष2. ऊंचाई : 167.5 सेंटीमीटर से ऊपर होना चाहिए

3. सुपरवाइजर के लिए उम्र : 21 से 37 वर्ष4. ऊंचाई : 170 सेंटीमीटर व वजन 56 किलो न्यूनतम

चयन प्रकिया :

शारीरिक मापदंड व लिखित परीक्षा ली जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.

ये सुविधाएं मिलेंगी :

राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत योग्यता अनुसार सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस ग्रेविटी, ग्रुप इंश्योरेंस, मेडिकल, आवास व दो बच्चों को आइपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था. स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता व खाने की सुविधा.

…कब-कहां शिविर लगेगा…

06 जून : झींकपानी प्रखंड परिसर

07 जून : तांतनगर प्रखंड परिसर08 जून : गोइलकेरा प्रखंड परिसर

09 जून : आनंदपुर प्रखंड परिसर10 जून : टोंटो प्रखंड परिसर

11 जून : कुमारडुंगी प्रखंड परिसर12 जून : मनोहरपुर प्रखंड परिसर

13 जून : जगन्नाथपुर प्रखंड परिसर14 जून : मंझारी प्रखंड परिसर

15 जून : मंझगाव प्रखंड परिसर16 जून : सोनुआ प्रखंड परिसर

17 जून : नोवामुंडी प्रखंड परिसर

18 जून : हाटगम्हरिया प्रखंड परिसर19 जून : खूंटपानी प्रखंड परिसर20 जून : चक्रधरपुर प्रखंड परिसर

21 जून : बंदगांव प्रखंड परिसर22 जून : चाईबासा प्रखंड परिसर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें