Loading election data...

झामुमो सरकार ने झारखंड के पांच साल बर्बाद किये : महतो

चक्रधरपुर : वन विश्रामागार में बलिदान दिवस के रूप में मना आजसू का स्थापना दिवस, युवा संयोजक मंडली गठित

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:30 AM

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

आजसू पार्टी ने अपना स्थापना दिवस शनिवार को चक्रधरपुर शहर के वनविश्रामागार परिसर में युवाओं को समर्पित बलिदान दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ शंकर महतो, जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद युवा संयोजक मंडली का गठन किया. जिसमें मोहम्मद साबिर खान, सूरज महतो, जयपाल महाली, धर्मराज प्रधान को शामिल किया गया.

कार्यक्रम में केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ शंकर महतो ने कहा कि झूठे वादे कर झामुमो सरकार ने झारखंड के 5 साल बर्बाद कर दिये. दोबारा से बिना नियोजन व स्थानीय नीति लागू किए लुभावना वादा राज्य के जनता से कर रही है. इस सरकार से जनता को बचाना चाहिए. झामुमो सरकार से जनता सचेत रहे. कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर झामुमो सरकार की झूठी रणनीति को लोगों तक पहुंचाने का काम करें.

संगठन को मजबूत करने को 100 दिन की रणनीति बनी : रामलाल

जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए 100 दिन की रणनीति बनायी गयी है. 26 जून से 26 जुलाई तक चूल्हा प्रमुखों का हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन करना है. उक्त सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे. सम्मेलन में चूल्हा प्रमुखों के साथ-साथ ग्राम प्रभारियों को शपथ ग्रहण कराया जाएगा. जबकि 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में एक लाख युवाओं को शपथ ग्रहण कराया जाएगी. उसी दिन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया जाएगा. इसके साथ ही 9 अगस्त को पार्टी द्वारा पारंपरिक तरीके से विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाया जाएगा. जबकि 16 अगस्त से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे. मौके पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद शेखावत हुसैन, नगर उपाध्यक्ष शुभम महतो, प्रखंड अध्यक्ष तुरी कोड़ा, सचिव भगवान गोप, धर्मराज प्रधान समेत काफी संख्या में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version