आनंदपुर : मचान खेती, दीदी बाड़ी सहित 17 योजनाओं की ली जानकारी
बीआरएलएफ के केंद्रीय अधिकारियों ने तेतुलडीह में योजनाओं का किया निरीक्षण
प्रतिनिधि, आनंदपुर
भारत रुरल लाइवलीहुड फाउंडेशन (बीआरएलएफ) के अध्यक्ष पद्मश्री गिरीश प्रभुणे व सीओ कुलदीप सिंह ने आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस अवसर पर प्रखंड के तेतुलडीह में जीविदा हासा अंतर्गत वासन संस्था की ओर से संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया व लाभुकों से रूबरू हुए. प्रखंड के तेतुलडीह में जीविदा हासा के तहत 17 योजना मनरेगा से संचालित हैं. जिनमें टीसीबी, मैंगो प्लांटेशन, इंटर क्रोपिंग, मचान खेती, दीदी बाड़ी आदि योजना शामिल हैं. निरीक्षण के बाद तेतुलडीह में दिल्ली टीम ने लाभुकों से बात की और योजना से होने वाले लाभ की जानकारी ली.सीओ ने किसानों से उत्पादन व मुनाफा के बारे में जाना
वहीं, सीओ ने लाभुक के उत्पादन के बाजार, मुनाफा समेत कई तरह की जानकारी ली और उन्हें इसके प्रति अधिक लाभ के बारे में भी बताया. पद्मश्री गिरीश प्रभुणे ने बताया कि ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने के लिए बीआरएलएफ सरकार के साथ साझेदारी कर समाज की गतिविधि को बढ़ावा दे रही है. जीविदा हासा तहत ग्रामीण क्षेत्र में योजना की रूपरेखा तय कर ग्रामसभा के माध्यम से पारित किया जाता है. मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज, मुखिया सुमन देवी, मानस मंडल, निशांत कुमार, रवि विश्वकर्मा, दीक्षा आलोक, अभिषेक वत्स, अरविंद प्रधान, वंदना डांग आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है