अंजुमन तरक्की ने चलाया शैक्षणिक जागृति अभियान

अंजुमन तरक्की ने चलाया शैक्षणिक जागृति अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:02 PM

चक्रधरपुर.

झारखंड अंजुमन तरक्की की ओर से सोमवार को शैक्षणिक जागृति अभियान चलाया गया. संस्था के सदस्यों ने दंदासाई मुहल्ले में घर-घर जाकर अभिभावकों से मिले. बच्चों को स्कूल एवं मुफ्त कोचिंग क्लासेस में भेजने की अपील की. शिक्षा के महत्व को बताकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में अभिभावकों को कर्तव्य निभाने के लिए जागरूक किया गया. सदस्यों ने कहा कि अपने बच्चों और समाज की उन्नति चाहते हैं तो बच्चों को बेहतर शिक्षा दें. बताया गया कि सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों का मुफ्त नामांकन लिया जा रहा है. इसलिए बच्चों के नाम स्कूलों में दर्ज करायें. अंजुमन तरक्की उर्दू की ओर से दंदासाई में मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गयी है, यहां अपने बच्चों को भेजें. इस अभियान में मो अनीस जमाल, शकील अहमद, जीशान आलम, नफीस अख्तर, राशिद अख्तर, जबीना अहमद, नुसरत परवीन, समाया शबनम, शाह आजम आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version