प्रसिद्ध बैंड मौसिकी ने अपने प्रदर्शन से लूटी वाहवाही

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय फेस्ट का शुंभारंभ हुआ.जिसमें प्रसिद्ध बैंड मौसिकी ने अपने प्रदर्शन से जमकर वाहवाही लूटी.इस दौरान छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:27 PM

चाईबासा.

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज का 5वां वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ””””जफर टू के 24”””” का शनिवार को उद्घाटन देर शाम हुआ. जिसमें टाटा स्टील फाउंडेशन नोवामुंडी के प्रमुख तुलसी दास गणबीर मुख्य अतिथि के रूप में व प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर देवब्रत राहा आदि मौजूद थे. उद्घाटन समारोह के दौरान गनबीर सियाद ने कहा छात्र जीवन हर व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण चरण है, इसलिए सभी विद्यार्थियों को इस काल के दौरान आवश्यक प्रयास करना चाहिए ताकि वे सीख सकें और जीवन का आनंद उठा सकें. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डी.राहा ने कहा, मेरी कामना है कि चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के बाद भी यह फेस्ट अनुभव और सीखने की दृष्टि से सभी छात्रों के जीवन की यादगार घटनाओं में से एक बना रहे. इस अवसर पर कॉलेज ने कई रोमांचक प्रदर्शन किए, जिसमें टाटा कॉलेज जैसे कुछ अन्य कॉलेज के छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. तीन दिवसीय इस फेस्ट का समापन 29 अप्रैल को होगा. छात्रों के अलग-अलग कलाओं के रंगारंग प्रस्तुति के बाद प्रसिद्ध बैंड मौसिकी ने अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया, जो देर रात 1.30 बजे समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version