गुवा : पुलिस से तमिलनाडु से बेटे की सुरक्षित वापसी की गुहार
चार माह पहले रोजगार के लिए तमिलनाडु गया था बेटा अभिषेक
प्रतिनिधि, गुवा
किरीबुरु के करुवा हाटिंग निवासी अभिषेक करुवा (24) चार माह पूर्व रोजगार के लिए तमिलनाडु गया था.वर्तमान में उसके जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने की सूचना है. अभिषेक तमिलनाडु में कहां और किसके पास है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. अभिषेक की मां रीता करुवा अपने बेटे की सुरक्षित वापसी को लेकर परेशान है. वह किरीबुरु की मुखिया पार्वती किड़ो के माध्यम से सांसद जोबा माझी व अन्य पुलिस अधिकारियों से गुहार लगायी है. इसके साथ वह उच्च पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाने चाईबासा जाने वाली है. रीता ने बताया कि बेटा अभिषेक चार माह पूर्व रोजगार के लिए तमिलनाडु गया था.एक अज्ञात युवती ने वीडियो कॉल कर दी जानकारी
रीता ने बताया कि बेटे से पहले उससे हमेशा बातचीत होती थी. लेकिन कुछ दिनों से बातचीत बंद हो गयी है. बीते दिनों एक अज्ञात युवती का वीडियो कॉल आया, उसमें वह मेरे बेटे को एक कमरे में गंभीर स्थिति में बीमार पडे़ होने की जानकारी दी. बेटे ने सिर्फ हल्की सी बात की कि मां अब मैं जिंदा नहीं बच पाऊंगा. उसके बाद वह बेहोश हो गया. फोन करने वाली युवती दो-चार बार अलग-अलग दिन व समय में हमसे बात की. वह अपनी तस्वीर नहीं दिखाती है. वह यह भी नहीं बता रही है कि बेटा कहां हैं व उसे क्या बीमारी है. किस कंपनी में कार्य करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है