उलीडीह के ग्रामीण मुंडा को अपराधियों ने एक सप्ताह पहले गोली मार दी थी ग्रामीणों ने पांच को मशाल जुलूस और छह जून को शहर बंद करने की चेतावनी दी चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के उलीडीह गांव के ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा पर 25 मई को हमला कर हत्या करने का प्रयास किया गया था. अपराधियों ने दीपक मुंडा को दो गोली मारी थी. इससे दीपक बोदरा गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. इस मामले में उलीडीह के ग्रामीण और आदिवासी संगठनों ने सड़क जाम भी किया, पर अभी तक पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है. इसके विरोध में उलीडीह के ग्रामीण एवं विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों ने रविवार को गांव में बैठक की. इसमें सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए आरोपियों को दो दिनों में गिरफ्तार करने की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने मामले के उद्भेदन के लिए तीन दिनों का समय लिया था, परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी दिन दहाड़े घटित इस गोलीकांड के दोषियों को पकड़ा नहीं जा सका है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया. कहा कि अगर दो दिनों के अंदर आरोपी नहीं पकड़े गये तो चक्रधरपुर में पांच जून को मशाल जुलूस और छह जून को शहर बंदी की जायेगी. ग्रामीणों ने पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. बैठक में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है