अनिल तिवारी, पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिम सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना में पदस्थापित एएसआई कृष्णा साहू ने बुधवार की सुबह 6 बजे खुद को सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यहां पर उनकी पोस्टिंग साल 2021 में हुई थी. हालांकि आत्महत्या की स्पष्ट वजह तो पता नहीं चल सका है. लेकिन परिजनों की मानें तो काम के दवाब में आकर उन्होंने खुदकुशी की.
परिजन बोले- काम के दबाव की वजह से नहीं मिल पा रही थी छुट्टी
मृतक के परिजनों ने बताया कि एएसआई कृष्णा को काम के दबाव की वजह से छुट्टी नहीं मिल पा रही थी. इस कारण वह अक्सर आत्महत्या करने की बात कहता रहता था. वहीं इस संबंध में पुलिस एसोसिएशन चाईबासा के सचिव संतोष कुमार राय का कहना था कि झारखंड सरकार के नियमावली के मुताबिक हर दो साल सिपाही या जमादार का ट्रांसफर होना चाहिए. लेकिन यहां स्थिति ये है कि 5 साल से 10 साल बाद भी यहां लोगों का ट्रांसफर नहीं होता. काम के प्रेशर की वजह से इस थाने में पदस्थापित कर्मियों का ट्रांसफर नहीं हो पाता है.
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पारस राणा और कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मृत एएसआई कृष्णा का दो बेटा और दो बेटी है. उनका परिवार गुमला जिला के कुलाबीरा गांव का रहने वाला है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच चल रही है. लेकिन आत्महत्या क्यों और किस कारण से हुई इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से मौन धारण किये हुए है.