-आनंदपुर में झामुमो सह इंडिया गठबंधन की विधानसभा स्तरीय बैठक-गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी को भारी मतों से जीत दिलाने का लिया संकल्पआनंदपुर.आनंदपुर प्रखंड के आम बागान में झामुमो व इंडिया गठबंधन के घटक दल के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी को भारी बहुमत से जीत दिलाना झारखंड के शहीदों और देवेन्द्र माझी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. भाजपा की मोदी सरकार बहुरूपिये की और जुमलेबाजी की पार्टी है. कहा, मनोहरपुर में स्टील प्लांट लगाने की बात, नल जल योजना से घरों तक पानी पहुंचाने की बात सभी फेल हो गयी. वहीं, मंत्री ने सांसद गीता कोड़ा को निशाना बनाते हुए कहा कि गठबंधन प्रत्याशी होने के नाते 2019 के चुनाव में हमने दिन-रात एककर उन्हें जीत दिलायी, बावजूद वे हमें ही कोसती रहीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रत्येक विधानसभा से जोबा माझी को एक लाख वोट दिलाने का लक्ष्य है. 13 मई से पहले कार्यकर्ता ग्रामीणों के बीच बैठक कर लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करें. भाजपा लहर के बावजूद 2019 में हमने जीत तय की थी. विधानसभा चुनाव में कोल्हान से भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया था. इस बार भी हमें भाजपा को तड़ीपार करना है. मौके पर भुवनेश्वर महतो, प्रताप रुद्र सिंहदेव, रंजीत यादव, दीपक प्रधान, राहुल आदित्य, सोमवारी बाहंदा, अशोक वर्मा, वंदना उरांव, सलन डांग, सुभाष नाग, संजीव गंताइत सुनील बुढ़, सोहन मांझी, मानसुख गोप, सीताराम गोप, वामिया मांझी, मानुएल बेक, अनिल जोसेफ भुइयां, नूतन प्यारी तोपनो, सुनीता मानकी, एतेन चेरवा आदि मौजूद थे.
Advertisement
जोबा जीत दिलाना झारखंड के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : मंत्री
आनंदपुर में झामुमो सह इंडिया गठबंधन की विधानसभा स्तरीय बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement