Loading election data...

जोबा जीत दिलाना झारखंड के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : मंत्री

आनंदपुर में झामुमो सह इंडिया गठबंधन की विधानसभा स्तरीय बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:31 PM

-आनंदपुर में झामुमो सह इंडिया गठबंधन की विधानसभा स्तरीय बैठक-गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी को भारी मतों से जीत दिलाने का लिया संकल्पआनंदपुर.आनंदपुर प्रखंड के आम बागान में झामुमो व इंडिया गठबंधन के घटक दल के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी को भारी बहुमत से जीत दिलाना झारखंड के शहीदों और देवेन्द्र माझी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. भाजपा की मोदी सरकार बहुरूपिये की और जुमलेबाजी की पार्टी है. कहा, मनोहरपुर में स्टील प्लांट लगाने की बात, नल जल योजना से घरों तक पानी पहुंचाने की बात सभी फेल हो गयी. वहीं, मंत्री ने सांसद गीता कोड़ा को निशाना बनाते हुए कहा कि गठबंधन प्रत्याशी होने के नाते 2019 के चुनाव में हमने दिन-रात एककर उन्हें जीत दिलायी, बावजूद वे हमें ही कोसती रहीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रत्येक विधानसभा से जोबा माझी को एक लाख वोट दिलाने का लक्ष्य है. 13 मई से पहले कार्यकर्ता ग्रामीणों के बीच बैठक कर लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करें. भाजपा लहर के बावजूद 2019 में हमने जीत तय की थी. विधानसभा चुनाव में कोल्हान से भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया था. इस बार भी हमें भाजपा को तड़ीपार करना है. मौके पर भुवनेश्वर महतो, प्रताप रुद्र सिंहदेव, रंजीत यादव, दीपक प्रधान, राहुल आदित्य, सोमवारी बाहंदा, अशोक वर्मा, वंदना उरांव, सलन डांग, सुभाष नाग, संजीव गंताइत सुनील बुढ़, सोहन मांझी, मानसुख गोप, सीताराम गोप, वामिया मांझी, मानुएल बेक, अनिल जोसेफ भुइयां, नूतन प्यारी तोपनो, सुनीता मानकी, एतेन चेरवा आदि मौजूद थे.

संविधान को बचाने को जोबा को वोट दें : सुखराम

बैठक को संबोधित करते हुए चक्रधपुर विधायक सह जेएमएम जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव ने कहा कि भाजपा की सरकार का नारा 400 पार है, इसके पीछे सरकार की मंशा को हमें समझना होगा. भाजपा सरकार संविधान को बदलना चाहती है. इसके लिए उसे बहुमत की आवश्यकता है. भाजपा सरकार आदिवासी को, आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. जोबा माझी को दिया गया आपका वोट शिबू सोरेन को जाएगा, सोनिया गांधी को जाएगा. इंडिया गठबंधन की जीत आपकी जीत होगी. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना धर्म का बिल केंद्र को भेज दिया है. केंद्र की भाजपा सरकार इसपर चर्चा नहीं कर रही है.

सेल और रेल की समस्या को उच्च सदन में करूंगी बुलंद : जोबा

इधर, गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी ने कहा कि कोरोना जैसी विपरीत परिस्थिति के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य का संचालन किया. हेमंत सरकार गठित होने के साथ सरकार गिराने के लिए भाजपा षड्यंत्र में लग गयी. केंद्र सरकार ने आवास योजना देना बंद कर दिया, तो हमारी सरकार अबुआ आवास योजना लेकर आयी. सर्वजन पेंशन योजना से सभी को पेंशन से जोड़ा गया. केंद्र सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री का काम रास नहीं आया और उन्हें जेल भेज दिया. 2019 में गठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा को जीत दिलाया गया था. उनसे उम्मीद थी कि क्षेत्र के सेल और रेल की समस्या को उच्च सदन में रखेंगी. चुनाव से पहले वो भाजपा में शामिल हो गयी. इंडिया गठबंधन ने मुझपर भरोसा किया है. चिरिया, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, नोवामुंडी के सेल कंपनी में स्थानीय को रोजगार नहीं मिल रहा है. सेल के स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने मेरा लक्ष्य होगा.

Next Article

Exit mobile version