Loading election data...

शटर का ताला तोड़ एटीएम लूटने का प्रयास

चक्रधरपुर के आसनतलिया में है पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:19 PM

चक्रधरपुर. चुनावी माहौल में जहां एक ओर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है. वहीं दूसरी तरफ चक्रधरपुर में बदमाशों के हौसलें बुलंद हैं. चक्रधरपुर के आसनतलिया में बदमाशों ने शटर का ताला तोड़कर पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लूटने का प्रयास किया. घटना शनिवार रात की है. जानकारी मिली कि कुछ बदमाश शनिवार रात में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम सेंटर पहुंचा. एटीएम में ताला लगा था. चोरों ने पहले शटर में लगे दोनों तालों को तोड़ दिया. इसके बाद एटीएम सेंटर के शटर को खोलकर उसके अंदर घुस गया. बदमाशों ने एटीएम मशीन खोलने की कोशिश की. बदमाशों ने एटीएम के साथ काफी देर तक छेड़छाड़ की, पर इसी बीच तकनीकी सिक्युरिटी के कारण एटीएम मशीन से बैंक मेनेजर के पास मैसेज चला गया. मैनेजर को पता चला कि एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी की जा रही है. इसके बाद बैंक मैनेजर अपने कर्मियों के साथ एटीएम सेंटर के पास पहुंचे. बदमाशों ने जैसे ही देखा कि कुछ लोग एटीएम की ओर आ रहे हैं. मशीन छोड़कर बाहर निकलकर फरार हो गये. इसके बाद बैंक मैनेजर ने एटीएम मशीन की जांच की. जांच में पता चला है कि मशीन के अंदर रुपये सुरक्षित हैं. इसके बाद एटीएम के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी. जांच में देखा गया कि बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. एटीएम में नकाबपोश लोग नजर आ रहे हैं. बैंक मैनेजर ने इसकी सूचना चक्रधरपुर पुलिस दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version