14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : टिक्की में नये आदिवासी उद्यमियों व व्यापारियों को जोड़ने पर जोर

आदिवासी उद्यमिता के विकास को चलेंगे जागरूकता कार्यक्रम

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (टीआइसीसीआइ या टिक्की) शाखा को आगे बढ़ाने के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर बिरुआ लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय महासचिव टिक्की बसंत तिर्की से हाता (पूर्वी सिंहभूम) के डेटोन इंटरनेशनल में शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने निर्णय लिया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में आदिवासी उद्यमिता के विकास के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे. नेशनल एसटी- एससी हब रांची व एनएसआइसी (नेशनल स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन) जमशेदपुर कार्यालय से मदद ली जायेगी. पश्चिमी सिंहभूम जिला में टिक्की के अंतर्गत अधिक से अधिक नये आदिवासी उद्यमियों व व्यापारियों को समूह को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया. बसंत तिर्की ने बताया कि जिला उद्यमिता केंद्र के साथ मिलकर उद्यमियों को मिलने वाले लाभ पर सेमिनार कराया जाये.

आपसी सहयोग को दिया जायेगा बढ़ावा

अध्यक्ष रामेश्वर बिरुआ ने आदिवासी आर्थिक विकास और उद्योग विकास के लिए रोडमैप तैयार करने की बात कही. विभिन्न क्षेत्रों की चुनौतियों के समाधान, उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए आपसी सहयोग को बढ़ावा देने की बात कही. श्री तिर्की ने आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय कमेटी की ओर से टिक्की पश्चिम सिंहभूम को आवश्यक मदद मिलेगी. बैठक में टिक्की पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर के उपाध्यक्ष हरीश कुंकल, सचिव अनमोल पिंगुआ, सह सचिव रिमिल पड़े़या, कोषाध्यक्ष व महेंद्र लागुरी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें